Civil Services Olympiad, सम्यक के द्वारा एक अनूठी पहल है | आपने अभी तक मैथ्स, साइंस आदि ओलिंपियाड के बारें में तो बहुत सुना होगा, लेकिन ये एक ऐसा नवीन प्रयोग है जिसके माध्यम से ऐसे विद्यार्थी जो प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखते है उनके लिए “अभ्यर्थी से अधिकारी” की यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक बेहतर रोडमैप तैयार करने में सहायक होगा |
Civil Services Olympiad, एक स्कॉलरशिप टेस्ट है जिसके माध्यम से आप न केवल अपनी knowledge का आँकलन कर पायेंगे बल्कि IAS/RAS जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100% तक स्कॉलरशिप का भी लाभ उठा सकते है
इस परीक्षा के माध्यम से आप निम्नलिखित लाभ उठा सकते है