City News

A Bright Administrative Career Awaits You....

निरंतर Toppers की सफलता का वाहक

सम्यक् है तो संभव है

About Civil Services Olympiad

Why Civil Services Olympiad?

Civil Services Olympiad, सम्यक के द्वारा एक अनूठी पहल है | आपने अभी तक मैथ्स, साइंस आदि ओलिंपियाड के बारें में तो बहुत सुना होगा, लेकिन ये एक ऐसा नवीन प्रयोग है जिसके माध्यम से ऐसे विद्यार्थी जो प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखते है उनके लिए “अभ्यर्थी से अधिकारी” की यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक बेहतर रोडमैप तैयार करने में सहायक होगा |

What is the Civil Services Olympiad?

Civil Services Olympiad, एक स्कॉलरशिप टेस्ट है जिसके माध्यम से आप न केवल अपनी knowledge का आँकलन कर पायेंगे बल्कि IAS/RAS जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100% तक स्कॉलरशिप का भी लाभ उठा सकते है

इस परीक्षा के माध्यम से आप निम्नलिखित लाभ उठा सकते है

LBSNAA जाने का मौक़ा !

इस स्कालरशिप परीक्षा में टॉप 100 रहने वाले छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में निःशुल्क भ्रमण का सुनहरा मौक़ा दिया जा रहा है | यह टूर पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा जो की 3 दिन और 2 रात का होगा | इस टूर में आपको सम्यक् संस्थान से बस द्वारा सीधे मसूरी के लिए ले ज़ाया जाएगा